विद्यालयों में पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायें : उपायुक्त
विद्यालयों में पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायें : उपायुक्त
रामगढ़. समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने काे कहा. रसोइयों का आयुष्मान कार्ड व पेंशन से संबंधित किये गये कार्यों की जानकारी ली. विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी उपायुक्त ने ली. बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बैक टू स्कूल अभियान, छात्रवृत्ति, खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय की जानकारी ली. स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से : पेयजल व्यवस्था तथा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक डीडीसी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में यूनिसेफ सहयोगी संस्था आइडीएफ के निर्भय कुमार मोदी ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सुरेंद्र कुमार दिनकर ने जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जिला की प्रगति की जानकारी दी. डीडीसी ने निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
