शांतिधारा फाउंडेशन का स्थापना दिवस मनाया

शांतिधारा फाउंडेशन का स्थापना दिवस मनाया

By SAROJ TIWARY | September 10, 2025 11:30 PM

रामगढ़. शांतिधारा फाउंडेशन का स्थापना दिवस मंगलवार को होटल दी वेव्स में मनाया गया. अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक सुरेश पी अग्रवाल ने की. मौके पर कहा कि सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से शांतिधारा फाउंडेशन ने वर्तमान ऊंचाई को हासिल किया है. कार्यकारी अध्यक्ष गोविंदलाल अग्रवाल ने कहा कि 15 वर्षों से इस संस्था से जुड़े रहने पर हमें गर्व है. संस्था ने इन वर्षों में शानदार कार्य किया है. मौके पर फाउंडेशन के 15 वर्षों की यात्रा पर चर्चा की गयी. उपाध्यक्ष रमन मेहरा ने कहा कि शांतिधारा फाउंडेशन के कार्यों का समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. संस्थापक सदस्य राजेंद्र पिलानिया, सुरेश बगड़िया, राजेश अग्रवाल, आनंद चौधरी ने कहा कि चावल सेवा, बेबी कंबल वितरण, बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम सराहनीय पहल है. मौके पर तेजिंदर सिंह सोनी, अजय अग्रवाल, ओंकार मल्होत्रा, जीवनमल जैन, माणिक चंद जैन, दिनेश पोद्दार, मंजीत साहनी, प्रभात कुमार अग्रवाल, सुरेश पी अग्रवाल मौजूद थे. नये सत्र 2025-26 के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है