पर्यावरण को प्रदूषण के जहर से बचायें : पीओ
पर्यावरण को प्रदूषण के जहर से बचायें : पीओ
भुरकुंडा. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने बलकुदरा स्थित इको पार्क व सोलर प्लांट का दौरा किया. सैकड़ों विद्यार्थियों ने पार्क में लगे विभिन्न प्रजाति के पौधों का अवलोकन किया. कृत्रिम तालाब, बटरफ्लाई गार्डन, कचरा प्रबंधन मॉडल, प्रदूषण नियंत्रण उपायों को देखा. विद्यार्थियों को बताया गया कि प्रदूषण के कारण वायु, जल, ध्वनि, मिट्टी, मानव जीवन, पारिस्थितिकी तंत्र सभी को नुकसान पहुंच रहा है. पार्क में बने स्टेडियम में भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि यह पार्क सीसीएल का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह अभी शुरुआती अवस्था में है. अगले कुछ वर्ष में जब यहां लगे पौधे बड़े हो जायेंगे, तब इसकी खूबसूरती देखते बनेगी. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी की स्मृति में प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी हमारी धरोहर है. हमें इसे बचाना ही नहीं, इसे और बेहतर बनाकर अगली पीढ़ी को सौंपना है. दौरे में बच्चों के साथ साधना सिन्हा, दीपशिखा कुमारी, ज्योति कुमारी, लीलेश्वर पांडेय, विजय शर्मा, नीलू श्रीवास्तव, सोनम खातून, वंदना सिंह, रेशमी राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
