इनरव्हील क्लब के सौजन्य से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट

इनरव्हील क्लब के सौजन्य से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट

By SAROJ TIWARY | December 6, 2025 9:45 PM

रामगढ़. इनरव्हील क्लब, रामगढ़ ने शहर के दो प्रमुख व व्यस्त स्थलों दुर्गा मंदिर सुभाष चौक व ट्रेकर स्टैंड के समीप सोलर स्ट्रीट लाइट लगवायी. क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि दुर्गा मंदिर क्षेत्र में शाम को बढ़ती आवाजाही व ट्रेकर स्टैंड के आसपास रात के अंधेरे की समस्या को सोलर लाइटों से दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ये लाइट सौर ऊर्जा से संचालित है. बिजली की बचत करती है और पर्यावरण अनुकूल है. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह परियोजना सुरक्षित व स्वच्छ रामगढ़ अभियान का हिस्सा है. आगे भी ऐसी सामुदायिक योजना जारी रहेगी. मौके पर जनेशा वडेरा, निधि चौधरी, एन साहनी, रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुडवाल, दीपा वडेरा, पिंकी गांधी, मनबीर कौर, जसमीत कौर, श्वेता जैन, जसबिंदर होरा, प्रियंका जैन, पिंकी बंसल, मधु अग्रवाल, नवलजीत कौर, हरमीत कौर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है