profilePicture

एकजुटता से होगी समाज की तरक्की : विधायक

पटेल सेवा संघ पतरातू के तत्वावधान में सोमवार को भुरकुंडा ऑफिसर्स क्लब में परिचय सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

By VIKASH NATH | March 31, 2025 8:22 PM
an image

31बीएचयू0006-उपस्थित विधायक व अन्य अतिथि. पटेल सेवा संघ पतरातू का मिलन समारोह. भुरकुंडा. पटेल सेवा संघ पतरातू के तत्वावधान में सोमवार को भुरकुंडा ऑफिसर्स क्लब में परिचय सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि पीओ केआर सत्यार्थी को संघ की ओर से पगड़ी व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. अपने संबोधन में विधायक श्री चौधरी ने कहा कि समाज की मजबूती व एकजुटता के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. समाज के लोग एकजुट रहेंगे, तो तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकेगा. समाज में अच्छे कार्यों को हमेशा प्रोत्साहित करने की जरूरत है. समारोह में डॉ एके सिन्हा, सुजीत कुमार पटेल, लखेंद्र राय, दशरथ कुर्मी, मनोज मंडल, शिक्षाविद विजयंत कुमार, नरेश मंडल, राजेश मंडल, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, मुकेश राउत, संजय सिंह, बबीता सिंह, हरेश राय, संजय बनारसी, सुनील महतो को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. पटेल सेवा संघ का विस्तार करने व मासिक बैठक करने का निर्णय हुआ. इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, रामयज्ञ सिंह, प्रवीण कुमार, पप्पू, अनिल कुमार, संतोष, चंद्रशेखर सिंह, विपिन पटेल, विनोद सिंह, राजेश पटेल, आकाश कुमार पटेल, विनय प्रसाद, हीरालाल महतो, राजेश कुमार, प्रेम कुमार राय, रामश्रीत सिंह, सतीश कुमार, सुरेश राय, मिंटू कुमार, शिवा प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, भरत प्रसाद, सुरेश कुमार महतो, महावीर महतो, संजय कुमार सिंह, राम गुलाब मंडल, मनीष कुमार, विकास कुमार, प्रमोद राय, कमलेश प्रसाद, अरविंद कुमार मंडल, रुदल राउत, आरके महतो, बागेश्वर प्रसाद, शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version