कृषि कार्य के समय को देखते हुए देर शाम तक शिविर लगायें : प्रेमरंजन

कृषि कार्य के समय को देखते हुए देर शाम तक शिविर लगायें : प्रेमरंजन

By SAROJ TIWARY | August 21, 2025 11:14 PM

::::बैंक ऑफ इंडिया झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक ने वित्तीय समावेशन शिविर का किया निरीक्षण 21 कुजू जी : शिविर को संबोधित करते क्षेत्रीय निदेशक मांडू. मांडू प्रखंड की मांडू चट्टी पंचायत में गुरुवार को वित्तीय समावेशन एवं पुनः केवाइसी शिविर का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन प्रसाद सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर बैंक अधिकारियों और बैंकिंग संवाददाताओं से पुनः केवाइसी की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कृषि कार्य के समय को देखते हुए देर शाम तक शिविर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सरलीकृत केवाइसी फॉर्म के उपयोग और योजनाओं से जुड़ने की अपील की. शिविर में शाम चार बजे तक 3540 खातों का पुनः केवाइसी, 3720 बीमा योजनाओं में नामांकन और 335 अटल पेंशन योजना में पंजीकरण हुआ. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नये खाते खोले गये. प्रतिभागियों को खातों में नामांकन की आवश्यकता, निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने और ग्राहक सेवा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी गयी. श्री सिंह ने कहा कि वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हर नागरिक तक बैंकिंग सुविधा पहुंचानी है. उन्होंने वित्तीय साक्षरता, बचत की आदत, समझदारी से निवेश और साइबर धोखाधड़ी से बचाव को जरूरी बताया. छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम : आरबीआइ की ओर से रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं के लिए कैरियर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 90 छात्राओं ने भाग लिया. उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक में कैरियर विकल्पों व वित्तीय जागरूकता से संबंधित पहल की जानकारी दी गयी. मौके पर आरबीआइ रांची कार्यालय की उप महाप्रबंधक अनामिका शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड, भारतीय स्टेट बैंक और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है