चितरपुर में बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन
चितरपुर में बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन
चितरपुर. राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र चितरपुर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गयी. विशेषज्ञों के अनुसार, नेत्र दृष्टि दोष बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर डालता है और वे अपनी पूर्ण क्षमता से सीखने में असमर्थ रहते हैं. नेत्र जांच शिविर में डॉ कंचन अग्रवाल द्वारा बारीकी से छात्रों की जांच की गयी. शिविर के सफल संचालन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशा अल्लाह की अहम भूमिका रही. शिविर में बुनियादी विद्यालय चितरपुर, पीएम श्री उच्च विद्यालय रजरप्पा, उच्च विद्यालय सूकरीगढा, लारी, मारंगमरचा, पटेलनगर, पत्थलगढवा, चौधरी टोला, बोरोबिंग व बेदिया टोला के छात्र उपस्थित थे. इस अवसर पर पाॅवेल कुमार, राजेंद्र कुमार, नसीमा प्रवीन, सुनिता कुमारी, सुनील प्रसाद, राजकपूर रजक, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार महतो, रामविलास महतो, पप्पू ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
