पीटीपीएस कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास

पीटीपीएस कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास

By SAROJ TIWARY | November 28, 2025 10:57 PM

पतरातू. पीटीपीएस कॉलेज, पतरातू में बहुउद्देशीय कांफ्रेंस हॉल का शिलान्यास विधायक रोशनलाल चौधरी व कंपनी के सीइओ एके सेहगल ने किया. इस आयोजन में सांसद मनीष जायसवाल ऑनलाइन जुड़े. यह कांफ्रेंस हॉल एक करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा. सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि यह बहुउद्देशीय कांफ्रेंस हॉल क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता को नयी दिशा देगा. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने भी इसे कॉलेज के विकास में मील का पत्थर बताया. सीइओ श्री सेहगल ने कहा कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास व युवाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि वर्ष 1972 में स्थापित पीटीपीएस कॉलेज लंबे समय से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. इस अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छोटेलाल कुमार को सम्मानित किया गया. मौके पर अनुपम मुखर्जी, बिश्नु दत्ता, जियाउर रहमान, संतोष कुमार सिंह, डॉ राखो हरि प्रसाद, सूरज प्रसाद, डॉ कुमार मनोज, राजाराम प्रजापति, किशोर महतो उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ नंद कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है