भारत विकास परिषद के विवाह समारोह में 51 जोड़ों का हुआ विवाह
भारत विकास परिषद के विवाह समारोह में 51 जोड़ों का हुआ विवाह
सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्य में हमेशा सहयोग रहेगा : मनीष जायसवाल ::::25 टोटो से गाजे बाजे के साथ शहर में निकाली गयी बारात रामगढ़. गुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ. समारोह के उद्घाटनकर्ता हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, मुख्य अतिथि उद्योगपति हरि कृष्ण बुधिया, विशिष्ट अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राज दुर्गा दत्त शर्मा थे. समारोह का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल ने किया. इससे पूर्व, 25 टोटो से गाजे बाजे के साथ शहर में बारात निकाली गयी. बारात शहर के सुभाष चौक, थाना चौक, झंडा चौक, लोहार टोला होते हुए मुख्य मार्ग से वापस गुरुनानक स्कूल के समारोह स्थल जाकर समाप्त हुई. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद का यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है. इस प्रकार के आयोजनों में मेरा हमेशा सहयोग रहेगा. यह भावनात्मक संबंध का वैवाहिक सामूहिक कार्यक्रम है. मुख्य अतिथि उद्योगपति हरिकृष्ण बुधिया ने कहा कि भारत विकास परिषद ने विवाह समारोह का आयोजन कर प्रशंसनीय कार्य किया है. मेरी कामना है कि नव विवाहिता जोड़ा को ईश्वर सदैव खुशहाल रखें. विशिष्ट अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी व भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राज दुर्गा दत्त शर्मा ने भी विवाह समारोह के आयोजन की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक गोविंद मेवाड़ ने की. कहा कि यह लगातार चौथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम है. संचालन पूर्व अध्यक्ष अमित साहू ने किया. विवाह स्थल पर सभी जोड़ों का हुआ स्वागत : बारात के बाद श्री गुरुनानक स्कूल स्थित ऑडिटोरियम विवाह स्थल पहुंचने पर सभी जोड़ों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया. विवाह मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारियों ने विवाह अनुष्ठान संपन्न कराया. कन्याओं को भारत विकास परिषद की ओर से दी गयी सामग्री : विवाह के बाद सभी 51 कन्याओं को भारत विकास परिषद की ओर से विवाह के लिए दी जानेवाली सामग्रियां दी गयीं. परिषद के अध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि भविष्य में भी भारत विकास परिषद का यह कार्यक्रम जारी रहेगा. यह हमारी परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. मौके पर सचिव मनमोहन सिंह लांबा, उपाध्यक्ष आनंद सर्राफ, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, संस्कार प्रमुख प्रदीप कुमार शर्मा, सेवा प्रमुख उमेश राजगढ़िया, पूनम सिंह, निलेश गुप्ता, आलोक कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रकाश, डॉ आलोक रतन चौधरी, हरीश चौधरी, सूरज अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
