दुलमी में सत्संग का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
दुलमी में सत्संग का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
दुलमी. दुलमी प्रखंड के ढुठूवा गांव में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया. संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि हिंदू धर्म के प्रसिद्ध देवी-देवता काल ब्रह्म के अधीन हैं. उनसे श्रेष्ठ कोई अन्य परम सत्ता है. सत्संग में बताया गया कि 33 करोड़ देवी-देवता केवल फल देने की शक्ति रखते हैं. पापों को समाप्त करने की सामर्थ्य उनमें नहीं है. वह सभी सृष्टि संचालन में काल के अधीन कार्य करते हैं. शास्त्रों के प्रमाण के साथ खुलासा पवित्र देवी भागवत पुराण में स्वयं श्री विष्णु जी कहते हैं. हे देवी मैं, ब्रह्मा और शंकर तीनों आपकी कृपा से अस्तित्व में हैं. हमारा जन्म और अंत होता है, केवल आप ही सनातन हैं. सत्संग में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. सभी ने संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताये गये ज्ञान को सुना और पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब की भक्ति करने का संकल्प लिया. मौके पर करण सिंह, बालगोविंद कुमार, जयलाल महतो सत्यप्रकाश ठाकुर, रुपेश महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
