:गिद्दी ख व होन्हेमोढ़ा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

:गिद्दी ख व होन्हेमोढ़ा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

By SAROJ TIWARY | November 22, 2025 9:56 PM

नहीं खुल रहा है पोर्टल, मंईयां योजना के लिये जा रहे ऑफलाइन आवेदन गिद्दी. होन्हेमोढ़ा व गिद्दी ख पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आम जनता की जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करना और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. कार्यक्रम में बीडीओ अनु प्रिया, अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया सिलबिना सोरेन, उषा देवी, पंसस रीमा कुमारी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. संचालन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम में होन्हेमोढ़ा पंचायत में 909 आवेदन लिये गये. 131 आवेदन का निष्पादन किया गया. गिद्दी ख पंचायत में 283 आवेदन लिये गये और 32 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भीड़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए लग रही है, लेकिन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुल रहा है. इसके कारण ऑनलाइन आवेदन करना मुश्किल हो रहा है. महिलाओं से ऑफलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. दोनों पंचायतों में आयुष्मान कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र लोगों के बीच वितरित किये गये. मौके पर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, श्यामनाथ वर्मा, विशाल कुमार, उपमुखिया सरिता देवी, रेखा रवानी, प्रियंका दत्ता, बेबी रानी, आकांक्षा कुमारी, फुलकुमारी, पूनम देवी, भुवनेश्वर कुमार, प्रदीप रजक, लाल बहादुर महथा, शक्तिराम बेदिया, हरिहर प्रसाद, दिव्यांश आर्यन, अनिल कुमार सिन्हा, अजय कुमार, भोला महतो, लालधन महतो, कपिलदेव महतो, आकाश रजक, शारदा देवी, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, विनिता कुमारी, अलमा, इंदू कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है