झारखंड सरकार ग्रामीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध : ममता देवी
झारखंड सरकार ग्रामीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध : ममता देवी
गोला. गोला प्रखंड के पूरबडीह, कुम्हरदगा, संग्रामपुर व गोला पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक ममता देवी व कांग्रेस नेता बजरंग महतो शामिल हुए. विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर लें और जागरूक बनें. मौके पर ग्रामीणों ने 271 आवेदन जमा किये. शिविर में सुधा वर्मा, सीताराम महतो, सुनीता देवी, सीताराम मुंडा, अलका महतो, संध्या देवी, शंकर बरिया, सचिन कुमार, संदीप कुमार, रवींद्र कुमार दास, संजीत कुमार, परमेश्वर महथा, संजय महथा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
