सरहुल आदिवासियों की संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है

सरना समिति कुजू कोयलांचल ने सरहुल पूजा महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को शिबू टोला, कुंदरिया कुजू में किया.

By VIKASH NATH | March 31, 2025 8:15 PM

सरना समिति कुजू कोयलांचल ने सरहुल पूजा महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन फोटो फाइल संख्या 31 कुजू डी: मंचासीन अतिथि, 31 कुजू ई: सरूर में नृत्य करते महिलाएं व अन्य कुजू. सरना समिति कुजू कोयलांचल ने सरहुल पूजा महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को शिबू टोला, कुंदरिया कुजू में किया. आयोजित महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुजू पूर्वी मुखिया ललिता देवी व विशिष्ट अतिथि कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश मेहता रॉक, प्रोफेसर अंजनी करमाली, आरा दक्षिणी मुखिया राजेश्वर करमाली शामिल हुए. मौके पर अतिथियों ने कहा कि सरहुल आदिवासियों की संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रकृति को देवता के रूप में मानता है. सरहुल पर्व में आदिवासी समाज प्रकृति की उपासना करते हैं और उसका आभार व्यक्त करते हैं. पर्व संबलता, सामाजिक एकता और संगठन की भावना को प्रकट करता है. बाहा पर्व में समृद्धि, समरसता और समृद्ध जीवन की कामना की जाती है. वही समिति अध्यक्ष महादेव मांझी ने कहा कि सरहुल हमारी संस्कृति की आत्मा है और यह हमारी पहचान का प्रतीक है. हमें इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाना होगा. उन्होंने आदिवासी समाज के विकास सरकार से सरना कोड लागू कराने की मांग की. इससे अतिथियों का स्वागत बैच व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व विधिवत राज पाहन, भिखारी पाहन, रामलाल मरांडी, राम कुमार मांझी के द्वारा मुर्गा की बली देकर पूजा किया गया. साथ ही पूरे विश्व की सुख समृद्धि की कामना की गई. इधर बने सरना अखरा में विभिन्न क्षेत्र से मंडली पहुंचकर नृत्य किया. मौके पर रामरतन मुंडा, संजय रजवार, दिलीप कुमार, प्रो जगदीश करमाली, जगदीश महतो, अशोक कुमार, राजकुमार महतो, प्रेम पटेल, सरना समिति अध्यक्ष महादेव मांझी, पूजा प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय मुंडा, सम्मानित अध्यक्ष जोधन किस्कू, नीरज मुंडा, मिहिर चंद मुंडा,राम सिंह मांझी, सुखराम मांझी, जयवीर हांसदा, लाली बेदिया, मनेन्द्र कुमार हेम्ब्रोम, मानकी टुडू, मुचरु मांझी, करमा मांझी ,रामरतन मुंडा, राम सिंह मांझी, तालो, मांझी प्रकाश मांझी, एतो बास्के, सोहन करमाली, इदरीश अंसारी, पवन करमाली आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है