लोकल सेल चालू कराने के लिए संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन
झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने भुरकुंडा लोकल सेल चालू कराने व लोकल सेल में भागीदारी को लेकर सोमवार को पीओ कार्यालय भुरकुंडा के समक्ष प्रदर्शन किया.
9बीएचयू0006-प्रदर्शन के दौरान सभा करते लोग. भुरकुंडा. झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने भुरकुंडा लोकल सेल चालू कराने व लोकल सेल में भागीदारी को लेकर सोमवार को पीओ कार्यालय भुरकुंडा के समक्ष प्रदर्शन किया. मोर्चा के अध्यक्ष किशुन नायक ने कहा कि हम सभी लोग भुरकुंडा परियोजना क्षेत्र के प्रभावित हैं. अपने अधिकार के लिए वर्षों से संघर्षरत हैं. कुछ लोग पुरानी समिति के नाम पर अपने निजी स्वार्थ के लिए मामले को बिगाड़ने में लगे रहते हैं. लोकल सेल चालू करने के मुद्दे पर सीसीएल प्रबंधन भी उदासीन है. जिसके कारण रोजगार के अभाव में युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है. प्रदर्शन के दौरान पीओ राकेश सत्यार्थी ने पहुंचकर मोर्चा को आश्वस्त किया कि लोकल सेल के म़ुद्दे व मोर्चा की मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी. यह भी कहा कि लोकल सेल चालू होने के लिए सभी समितियों के बीच आपसी सहमति का बनना जरूरी है. मोर्चा ने घोषणा की कि यदि मामले में जल्द पहल नहीं हुई, तो अगले चरण के आंदोलन में बलकुदरा खदान से कोयले का ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दिया जायेगा. प्रदर्शन में लखन पासवान, जगतार सिंह, विक्रम कुमार, आजाद भुइयां, संजयनाथ करमाली, राजन. करमाली, प्रेम पासवान, आशीष गुप्ता, संतन सिंह, राजेंद्र करमाली, बबलू ठाकुर, जितेंद्र वर्मा, मुकेश पांडेय, मो शहजादा, नजीर, किरण तिवारी, सुनील कुमार, रोशन पासवान, विक्रम गुप्ता, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, मनोज भुइयां, रंजन, रामचरण करमाली, मो शाहिद हुसैन, विष्णु करमाली, संजीव भुइयां, पिंकू कुमार, अमन चौहान, चरकू राम, गुड्डू राम, अशोक राम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
