वार्ता के बाद रोड सेल संचालन समिति का आंदोलन वापस

वार्ता के बाद रोड सेल संचालन समिति का आंदोलन वापस

By SAROJ TIWARY | August 23, 2025 11:41 PM

:::बकाया मजदूरी नहीं मिलने पर कोयला लिफ्टरों के घर घेराव की चेतावनी गिद्दी. रोड सेल संचालन समिति ने शनिवार को गिद्दी सी में आइपीएल कंपनी के स्टॉफ के साथ वार्ता की. वार्ता में आइपीएल कंपनी ने मजदूरों को मजदूरी देने पर सहमति जतायी. हालांकि, विभिन्न समितियों पर सहमति फिलहाल नहीं बनी है. वार्ता में आइपीएल कंपनी ने कहा कि पहले यहां पर जो भी काम हुआ है, उसका हिसाब हमने लिफ्टर को दे दिया है. कंपनी के पास मजदूरों की मजदूरी बकाया नहीं है. वार्ता में मजदूरों ने निर्णय लिया कि लिफ्टरों की बकाया मजदूरी को पांच दिन में नहीं देने पर उनके घर का घेराव किया जायेगा. वार्ता के बाद रोड सेल संचालन समिति ने पिछले कई दिन से चल रहे बेमियादी आंदोलन वापस ले लिया. वार्ता में मुखिया लखनलाल महतो, रोड सेल संचालन समिति के पदाधिकारी राजेश महतो, श्रीनाथ महतो, गणेश महतो, नेमन यादव, पुनीत महतो, विजय हांसदा, असलम अंसारी, जयलाल महतो, तुलसी महतो, केतर मुंडा, बालेश्वर महतो, कैलाश महतो, भुवनेश्वर बेदिया, पी ठाकुर, राजेश्वर महतो, इसाक मियां, सुबोध महतो, अर्जुन महतो, राजन, कुदूस अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है