गिद्दी सी में रोड सेल संचालन समिति का आंदोलन शुरू

गिद्दी सी में रोड सेल संचालन समिति का आंदोलन शुरू

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 10:55 PM

गिद्दी. बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी में रविवार से बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया. समिति ने कहा कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान मजदूरों को नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. रोड सेल संचालन समिति के बैनर तले मजदूरों ने गिद्दी सी में सुबह छह बजे से आंदोलन शुरू कर दिया. पावर प्लांट के कोयले की ढुलाई रोक दी गयी है. हालांकि, आंदोलन के मद्देनजर पावर प्लांट की गाड़ियां परियोजना में नहीं लगी हैं. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पावर प्लांट के लिफ्टरों के पास मजदूरी के तौर पर मजदूरों का काफी पैसा बकाया है. लिफ्टर बकाया मजदूरी देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इसके कारण यह आंदोलन करना पड़ रहा है. आंदोलन में राजेश महतो, मो असलम अंसारी, नेमन यादव, जगरनाथ महतो, श्रीनाथ महतो, जयलाल महतो, तहसीन कमर, बिहारी महतो, पी ठाकुर, कुमेश्वर महतो, कैलाश महतो, धनु महतो, सुनीता देवी, सुखदेव महतो, पांडेय राम, बैजनाथ महतो, सद्दाम हुसैन, खेमनाथ, टिकेश्वर महतो, सैनाथ महतो, ईश्वर महतो, जगरनाथ तुरी, राधेश्याम बेसरा, इसाक अंसारी, पच्चू महतो, शाहिद, तस्लीम, नूर अहमद, अब्दुला, शौकत शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है