अतिक्रमण हटाने की निर्धारित समय सीमा आज समाप्त

अतिक्रमण हटाने की निर्धारित समय सीमा आज समाप्त

By SAROJ TIWARY | November 23, 2025 10:52 PM

बरकाकाना. रेलवे द्वारा बरकाकाना रेल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर लगभग 75 लोगों को नोटिस दिया गया है. रेलवे ने बरकाकाना प्राचीन हनुमान मंदिर से लेकर रेलवे स्टेडियम तक अतिक्रमण करने वालों को 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था. यह समय सोमवार को समाप्त हो रहा है. जिला प्रशासन ने सीओ पतरातू को अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किया है. अतिक्रमण हटाने के अभियान को स्थगित करने के लिए दुकानदार समेत अन्य लोग रेलवे व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं. सभी के सामने रोजी-रोटी व रहने की समस्या आ गयी है. सोमवार को होने वाली कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में भय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है