गोला सब्जी मंडी की समस्याओं का होगा समाधान : सीओ

गोला सब्जी मंडी की समस्याओं का होगा समाधान : सीओ

By SAROJ TIWARY | August 29, 2025 11:03 PM

गोला सीओ ने किया एफपीओ उत्पादों का निरीक्षण गोला. गोला प्रखंड के चोकाद स्थित गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का अंचलाधिकारी सीताराम महतो ने शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने कंपनी के किसानों के साथ बैठक कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली. सीओ ने कंपनी द्वारा तैयार मधु, घी और रागी आटा का निरीक्षण किया. उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता एवं बाजार में संभावनाओं पर भी चर्चा की. कंपनी के फूड सेफ्टी लाइसेंस को देखा और इसकी वैधता की जानकारी प्राप्त की. सीओ ने किसानों से उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन किसानों को मदद करेगा. उन्होंने गोला सब्जी मंडी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मंडी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन और विभागीय स्तर पर पहल की जायेगी. मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर नव कुमार महतो, सुरेंद्र महतो, दिनेश महतो, महेंद्र प्रसाद, विजय रजवार, अनिल महतो, बृज किशोर महतो, विशाल पोद्दार, कुलेश्वर महतो, प्रकाश महतो, विनोद महतो, अनिता देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है