योग चैंपियन छात्रों को किया गया सम्मानित
योग चैंपियन छात्रों को किया गया सम्मानित
रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट के छात्रों ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में विभिन्न योगासन श्रेणियों में भाग लेकर छात्रों ने तीन स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पदक जीते. योगाचार्य बच्चूलाल तिवारी के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने कड़ी मेहनत और लगन का परिचय दिया. विजयी छात्रों में शिवम कुमार साहू, अभिषेक कुमार, सम्राट राय और शेखर सिन्हा शामिल थे. उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में आयोजित वंदना सभा के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया. प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि योग से न केवल शारीरिक शक्ति बढ़ती है, बल्कि मानसिक एकाग्रता और आत्मविश्वास भी विकसित होता है. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ललन कुमार राय, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सीएसआर नोडल अधिकारी आशीष झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
