कामगारों के मेहनत और समर्पण से मिल रही ही नयी ऊंचाई : महाप्रबंधक

कामगारों के मेहनत और समर्पण से मिल रही ही नयी ऊंचाई : महाप्रबंधक

By SAROJ TIWARY | December 3, 2025 10:54 PM

रजरप्पा खुली खदान परियोजना में सम्मान समारोह का आयोजन नवंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले कामगार हुए सम्मानित रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र अंतर्गत रजरप्पा खुली खदान परियोजना में नवंबर माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक राजीव सिंह ने सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन करने वाले ऑपरेटरों और तकनीकी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान टी जेड शॉवल ऑपरेटर सत्येंद्र कुमार, सीएस सिंह, वाजिद अली, डंपर ऑपरेटर धनेश्वर छत्रि, सरफराज अहमद, गुलाब साहू, एलएंडटी ऑपरेटर प्रेम कुमार, राजेश कुमार, ड्रिल ऑपरेटर रामलाल मांझी, एस सिंह, महेंद्र पासी, इपी फिटर राम किशोर को सम्मानित किया गया. महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि रजरप्पा क्षेत्र के कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति और राष्ट्र निर्माण में हमारे श्रमवीरों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. आपकी मेहनत और समर्पण ही इस क्षेत्र को निरंतर उत्कृष्टता की ओर ले जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कर्मियों के फोटो सहित बैनर पूरे रजरप्पा क्षेत्र में प्रदर्शित किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्मानित कर्मियों को बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा ने किया. समारोह में परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय, स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) शंभू सिन्हा, स्टाफ अधिकारी (खनन) गौतम नाथ, स्टाफ अधिकारी (पीएंडपी) पीके रामदास, प्रबंधक (खनन) चंद्रशेखर आजाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है