भुरकुंडा कोयलांचल में लगातार गिर रहा पारा, सतर्क रहने की जरूरत

भुरकुंडा कोयलांचल में लगातार गिर रहा पारा, सतर्क रहने की जरूरत

By SAROJ TIWARY | November 30, 2025 10:46 PM

एक सप्ताह में तापमान में छह-सात डिग्री सेल्सियस की आयी है गिरावट. कुमार आलोक, भुरकुंडा भुरकुंडा कोयलांचल व आसपास के क्षेत्र में तेजी से पारा गिर रहा है. इसके कारण ठंड का प्रकोप ध्रीरे-धीरे बढ़ रहा है. एक सप्ताह के अंदर तापमान में छह-सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. वर्तमान में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम सात बजे का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था. रात में यह तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जायेगा, जो कोयलांचल को ठिठुरा देगा. वर्तमान ठंड से ही लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. सुबह व शाम चाय की दुकानों पर लोगों में चाय पीने की कम, आग तापने की होड़ ज्यादा दिख रही है. ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों का समय भी बदल दिया गया है. ठंड के कारण रात आठ बजते-बजते बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. आनेवाले दिनों में ठंड का प्रकोप जब बढ़ेगा, तो सावधानियां बरतनी होंगी. बच्चे-बुजुर्ग बरतें सावधानी : डॉ एचके सिंह : क्षेत्र के चिकित्सक डॉ एचके सिंह कहते हैं कि ठंड से तो सबको बचना जरूरी है, लेकिन बच्चों व बुजुर्गों को विशेष बचाव की जरूरत है. सुबह-शाम घर से निकलने से परहेज करें. गर्म कपड़ों का पूरा इस्तेमाल करें. ठंड का स्वास्थ्य पर जरा भी प्रतिकूल असर दिखे, तो चिकित्सक से जरूर मिलें. जनप्रतिनिधियों ने अलाव व कंबल की मांग की : बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था की मांग की है. भुरकुंडा के मुखिया अजय पासवान व जवाहर नगर की मुखिया फूलमति देवी ने कहा कि बाजार में विभिन्न जगहों के लोग आते हैं, जो देर शाम तक गाड़ियों का इंतजार करते दिखते हैं. इसलिए बाजार के प्रमुख जगहों पर अलाव जरूरी है. इसी तरह सुंदरनगर के मुखिया व्यास पांडेय व पटेल नगर की मुखिया गुलाबो देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की भी तादाद ज्यादा है. ऐसे मुहल्लों में अलाव की व्यवस्था बेहद जरूरी है. क्योंकि इनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं है. सरकार ने अभी तक कंबल नहीं बांटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है