डॉ गजाधर को मिला साहित्य शिखर सम्मान

डॉ गजाधर को मिला साहित्य शिखर सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:13 PM

भदानीनगर. अखिल झारखंड साहित्य अकादमी के तत्वावधान में 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब रांची में आयोजित सम्मान समारोह में भुरकुंडा के साहित्यकार डॉ गजाधर महतो प्रभाकर को सम्मानित किया गया. डॉ महतो को उनकी खोरठा कविता संग्रह आब ना रहा पटाइल के लिए साहित्य शिखर सम्मान मिला. कुलपति डॉ त्रिवेणीनाथ साहू, वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा, लोक सेवा समिति के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने डॉ महतो को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, पुष्प गमला व नकद पांच सौ रुपये भेंट किया. सम्मान मिलने पर लोगों ने डॉ महतो को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में कृष्णा गोप, कमलेश्वर महतो, आचार्य अशोक कुमार मिश्रा, राजेंद्र महतो, जनार्द्धन महतो, प्रधानाध्यापक कैलाश राम, सुभद्रा कुमारी, देवलाल महतो, भिखारी महतो, गणेश महतो, नेतालाल यादव, महेंद्र प्रसाद दांगी, बासु बिहारी, संदीप महतो, रूपेश विश्वकर्मा, अमित कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है