जसलीन को सीएफए में मिली सफलता, क्षेत्र में हर्ष
जसलीन को सीएफए में मिली सफलता, क्षेत्र में हर्ष
कुजू. चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) परीक्षा के लेवल तीन में कुजू की छात्रा जसलीन गिल (पिता पाल सिंह गिल, पाले) ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस सफलता से परिवार में खुशी है, और कुजू क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. इस वर्ष विश्व स्तर पर 14,538 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इसमें 50 प्रतिशत उम्मीदवार ही सफल हुए. फिलहाल, जसलीन गिल चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में वेदांता ग्रुप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और वरिष्ठ सहयोगियों को दिया है. उन्होंने कहा कि वह आगे चल कर वित्तीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं. ज्ञात हो कि सीएफए लेवल तीन परीक्षा 19 अगस्त को हुई थी. इसका परिणाम 23 अक्तूबर की देर शाम घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
