अधिवक्ता पवन सिंह व अजय सिंह की जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यता समाप्त

अधिवक्ता पवन सिंह व अजय सिंह की जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यता समाप्त

By SAROJ TIWARY | September 9, 2025 11:40 PM

संघ के महासचिव ने दोनों अधिवक्ताओं को नोटिस दे कर स्पष्टीकरण मांगा, गलत पाये गये रामगढ़. जिला अधिवक्ता संघ ने कहा कि संघ के अधिवक्ता पवन कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ में एनरोलमेंट कराया था. उस समय दोनों पर रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में पांच आपराधिक मामले लंबित थे. इस पर संघ के महासचिव ने दोनों अधिवक्ताओं को नोटिस दे कर स्पष्टीकरण मांगा. वास्तविकता की जांच के लिए कार्यकारिणी की बैठक में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया. जांच कमेटी में अधिवक्ता ऋषि महतो, विकेश रंजन, द्वारिका प्रसाद, जगत महतो व युगेश पांडेय को शामिल किया गया. कमेटी ने जांच-पड़ताल कर आठ सितंबर को कार्यकारिणी की बैठक में प्रतिवेदन समर्पित किया. जांच कमेटी ने पाया कि अधिवक्ता पवन कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह वर्ष 2022 व 2023 में एनरोलमेंट के समय अंडरटेकिंग एवं शपथ पत्र दाखिल किया था. इसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि उन पर कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एनरोलमेंट के समय दोनों अधिवक्ताओं पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. सभी अभी भी लंबित हैं. इन तथ्यों को दोनों ने अपने शपथ पत्र में छुपाया था. इसे अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी की बैठक में अपराध माना गया. कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दोनों अधिवक्ताओं ने एनरोलमेंट के समय गलत जानकारी देकर आपराधिक मामलों को छुपाया है. इस आधार पर दोनों अधिवक्ताओं की सदस्यता जिला अधिवक्ता संघ, रामगढ़ से समाप्त करने का निर्णय लिया गया. इसकी सूचना स्टेट बार काउंसिल ऑफ झारखंड व रजिस्ट्रार व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ को देने का भी निर्णय लिया गया. इस मामले की पुष्टि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है