चितरपुर ओवरब्रिज के पास सड़क जर्जर, गड्ढों से राहगीर परेशान

चितरपुर ओवरब्रिज के पास सड़क जर्जर, गड्ढों से राहगीर परेशान

By SAROJ TIWARY | October 22, 2025 10:54 PM

चितरपुर. चितरपुर ओवरब्रिज गांगी जमुनी के समीप सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. बाइक सवारों के लिए यह मार्ग अब जानलेवा साबित हो रहा है. कई लोग गड्ढों में गिर कर घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक – दो महीने पहले ही करोड़ों की लागत से इस सड़क की मरम्मत हुई थी और सड़क की परत उखड़ने लगी. अब सड़क पर गड्ढे भी बन गये हैं. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके कारण थोड़ी सी बारिश में ही सड़क खराब हो गयी. राहगीरों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है. गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का असली रूप नजर ही नहीं आता है. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबंधित विभाग से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है