पूर्व सांसद की पहल पर जर्जर दामोदर पुल की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू

पूर्व सांसद की पहल पर जर्जर दामोदर पुल की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू

By SAROJ TIWARY | October 10, 2025 10:30 PM

गिद्दी. हजारीबाग के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा की पहल पर अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने गिद्दी-भुरकुंडा स्थित जर्जर दामोदर पुल की सड़क की मरम्मत शुक्रवार से आरंभ कर दी है. फिलहाल, सड़क पर ग्रैन्युलर सब बेस (जीएसबी) का कार्य चल रहा है. इसके पूरा होते ही बिटुमिनस कंक्रीट (बीसी) की परत बिछायी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले माह 14 सितंबर को पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने जर्जर दामोदर पुल का निरीक्षण किया था और उन्होंने इस पर चिंता जतायी थी. जर्जर दामोदर पुल को लेकर पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद से पिछले दिनों बातचीत की थी. उन्होंने हजारीबाग व रामगढ़ जिला प्रशासन तथा विभाग को भी इससे अवगत कराया था. कोल इंडिया प्रबंधन ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और यहां पर इसका कार्य शुरू करा दिया है. अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने कहा कि दामोदर पुल की सड़क की मरम्मत के लिए संवेदक को पहले ही कार्यादेश दिया गया है, लेकिन वह रूचि नहीं दिखा रहा था. उसे कई बार नोटिस दिया गया. अब कार्य शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है