एबीवीपी गोला इकाई की नयी टीम घोषित, नैतिक बने नगर मंत्री

एबीवीपी गोला इकाई की नयी टीम घोषित, नैतिक बने नगर मंत्री

By SAROJ TIWARY | November 23, 2025 10:48 PM

गोला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गोला इकाई की बैठक रविवार को सुवर्णवणिक दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. बैठक के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला संयोजक सुदीप कुमार महतो ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. यह संगठन 1949 से लगातार छात्र हितों, सामाजिक सरोकार और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है. उन्होंने युवाओं से संगठन के आदर्शों को अपना कर समाज में सकारात्मक नेतृत्व देने की अपील की. इसके बाद गोला नगर इकाई की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. नयी टीम में नैतिक पोद्दार को गोला नगर मंत्री, किशन पोद्दार एवं सावन मुंडा को नगर सह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी. अमन कुमार को गोला नगर एसएफडी संयोजक, अमन कुमार (एसएफएस) सहित रुद्र, यश तिवारी, आशीष दांगी, प्रीतम, अभिषेक, देव, अनुराग को नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. सुदीप महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व को निष्ठा और सक्रियता के साथ निभायें. मौके पर भागीरथी पोद्दार, बेनुकांत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है