धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में आती है सुख, शांति और समृद्धि : जिप अध्यक्ष
चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में पांच दिवसीय श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया.
कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू फोटो फाइल : 2 चितरपुर ए – कलश यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य :- जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से गूंजा क्षेत्र :- कलश यात्रा में 551 महिलाएं हुई शामिल चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में पांच दिवसीय श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी व विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, युवा नेता पीयूष चौधरी शामिल हुए. कलश यात्रा में क्षेत्र की 551 महिलाएं शामिल हुईं. जहां कलशधारी बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी पहुंचे. यहां आचार्य सत्येंद्र उपाध्याय, सुरेश्वर पाठक व बबलू पांडेय ने विधि विधान के साथ पूजा – अर्चना करायी. अतिथियों ने कलश उठा कर कलशधारियों को यज्ञ स्थल के लिए रवाना किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान होने से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि आती है. साथ ही भक्ति की बयार बहती है. इस तरह के आयोजन से लोगों में धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और उत्साह बढ़ता है. तत्पश्चात बाजे – गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम, जय हनुमान, राम लखन जानकी, जय हनुमान की सहित कई जयकारे लगाये. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हुआ. कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में कृष्ण मुरारी, जगरनाथ महतो, ओमप्रकाश, जितेंद्र कुमार व दिलीप कुमार अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. मौके पर मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, संरक्षक लालकिशुन महतो, कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, सचिव विद्या सागर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, संयोजक शंभु कुमार के अलावा अमृत कुमार, देवेश कुमार बादल, जगरनाथ महतो, वेद प्रकाश उर्फ संजू, सखीचंद राम दांगी, नंदकिशोर राम दांगी, भयहरण राम दांगी, मुकेश प्रसाद, मिथुन कुमार, प्रदीप मुंडा, संतोष कुमार, सेवालाल, रोशन, अजय, विवेक, रंजीत उर्फ पिंटू, मधु, शिशुपाल, संजय, अंकित, धनंजय, दीपक, सागर, आकाश, नवलकिशोर, कंचन, राहुल, दिनेश, मनोज, मदन, गंगा, अक्षय, विशाल, निशांत, ओमप्रकाश, विजय, अरुण, सचिन, अमित, आशीष, देवाशीष, बबलू, मीना मुंडा, किरण कुशवाहा, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. प्रत्येक दिन होगा हवन, यज्ञ के साथ प्रवचन आयोजन समिति के अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा ने बताया कि प्रत्येक दिन यहां हवन यज्ञ और संध्या आरती की जायेगी. तीन अप्रैल को प्रयागराज के अंजनी गोस्वामी, अयोध्या के अशोक महाराज, चार अप्रैल को धनबाद के हेमंत दुबे एवं अंजनी गोस्वामी, पांच अप्रैल को अंजनी गोस्वामी, अशोक महाराज द्वारा संगीतमय कथा एवं प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. छह अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा पूजा संपन्न और यज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी. 3..रुद्र महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वाजारोहण का आयोजन फोटो 2 केदला 01 भूमिपूजन में शामिल श्रद्धालुगण केदला. स्थानीय लईयो ढोठाटांड़ में आगामी 17 अप्रैल होने जा रहा हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच भूमिपूजन व ध्वाजारोहण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यज्ञ आचार्य राकेश कुमार पांडेय ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न करायी. इस पूजा समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष चितरंजन महतो, सचिव रमेश महतो, कोषाध्यक्ष गंगा राम महतो, जगमोहन महतो, मुखिया मदन महतो ने कहा कि आगामी 17 अप्रैल को जल यात्रा गाजे-बाजे के साथ किया जायेगा. इसके बाद पंचाग पूजन, आचार्यवरण, मंडप प्रवेश, आरती प्रसाद का वितरण व कथा प्रवचन प्रारंभ होगा. वही 18 अप्रैल को वेदी पूजन, आरती मंथन पाठ, हवन प्रारंभ व जल अधिवास कार्यक्रम किया जायेगा. 25 अप्रैल को दैनिक पूजन हवन, शिवपरिवार एवं हनुमंत महान्यास प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, विसर्जन, भंडारा, गौपूजन, कन्यापूजन व जागरण के साथ महायज्ञ की समाप्ति की जायेगी. महायज्ञ में कथावाचक के रूप में धनबाद के हेमंत दुबे व कथावाचिका के रूप में प्रयागराज के विदुषी अंजलि गोस्वामी शामिल होंगी. मौके पर पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से किशोर कुमार, शिवनारायण महतो, जयनाथ महतो, बाबूलाल महतो, तिलक मास्टर, संतोष मास्टर, ईश्वर सिंह, मेघलाल महतो, नरेश काली, बैजू महतो, भादे महतो, बिरेंद्र गणपत, महेंद्र, किशोर, हरेंद्र, शिवप्रसाद, जालेश्वर, डालचंद महतो, गोविंद महतो, गोविंद रजवार, फलेंद्र महतो, निर्मल महतो सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. 2..भारत में रामनवमी भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है : लक्ष्मी सुप्रिया यज्ञ परिक्रमा में उमड़ रही है भीड़ फोटो 2गिद्दी3-प्रवचन सुनते श्रद्धालु गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा में चल रहे श्री श्री 108 शिव हनुमान राधा-कृष्ण राम दरबार नौ दिवसीय वार्षिक महायज्ञ की परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ के चौथे दिन बुधवार को यज्ञाचार्य शंकर पांडेय ने यजमान कमलेश ओझा, सुनंदा राइकर, सुदामा शर्मा, प्रमिला देवी से वेदी पूजन, हवन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराया. आरती के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रवचन देते हुए बनारस की लक्ष्मी सुप्रिया ने कहा कि रामनवमी के शुभ दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था. महाकवि तुलसीदास ने उस दिन ही महाग्रंथ रामचरित मानस की रचना प्रारंभ की थी. रामनवमी के दिन भगवान राम के जन्मोत्सव पूरे भारत में बड़ी ही श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में प्रभु राम का व्रत रखते हैं. पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं. उन्होंने कहा कि नवमी के दिन व्रत और पूजा करने से भगवान राम अपने भक्तों पर कृपा रखते है. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी प्रदीप रजक, अनिल नायक, प्रेमचंद शर्मा, जगदीश सिंह, मुन्ना शर्मा, संतोष राउत, अजय कुमार, विकास सिंह, श्यामसुंदर पांडेय, ऋषि दास, कुणाल शर्मा, सुमित पांडेय, सूरज कुमार, करण कुमार, मनीष कुमार, आकाश कुमार, आर्यन कुमार, प्रियांशु नायक, कृष्ण शर्मा, सुभाष पांडेय, गोविंद मुंडा, अभिषेक कुमार, मयंक शर्मा, विवेक करमाली, विकास कुमार, दिव्यांशु कुमार, विकास ओझा, रवि थापा, सुकेश दुबे सहित कई लोग लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
