ज्योति कलश रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

ज्योति कलश रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

By SAROJ TIWARY | September 2, 2025 11:20 PM

रामगढ़. गायत्री शक्तिकुंज हरिद्वार से निकाली गयी ज्योति कलश रथ यात्रा ने मंगलवार को बरकाकाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण किया. इसकी शुरुआत तेलियातू गांव से की गयी. तेलियातू पहुंचने पर ग्रामीणों ने ज्योति कलश रथ का स्वागत करते हुए गायत्री मंत्र का पाठ किया. ज्योति कलश का पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. तेलियातू के बाद रथ यात्रा पीरी बस्ती, बरकाकाना मेन रोड, गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिर नयानगर पहुंची. रथ की अगुवाई कर रहे महेश मिश्रा ने बताया कि कलश ज्योति यात्रा पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर रही है. रथ में रखी गयी पवित्र ज्योत वर्ष 1926 से निरंतर प्रज्जवलित है. मौके पर राजकुमार स्वर्णकार, सच्चिदानंद सिंह, कपिलदेव राम दांगी, किशोर दांगी, सुरेंद्र दांगी, खिरोधर महतो, संजय दांगी, अर्जुन दांगी, तारकेश्वर दांगी, योगेंद्र दांगी, कपूरचंद दांगी, प्रदीप दांगी, भुवनेश्वर दांगी, कविता देवी, सविता देवी, पजा, तेतरी देवी, शीला देवी, कोती देवी, शनिचरिया देवी , शकुंतला देवी, मनीषा, चंचला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है