रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव आज, 3 लाख से अधिक वोटर्स 18 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में करेंगे कैद

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग है. चुनाव मैदान में कुल 18 प्रत्याशी हैं. एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी एवं यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान, चुनावी सभाएं और पदयात्रा कर लोगों से वोट देने की अपील की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2023 6:47 AM

रजरप्पा, सुरेंद्र/शंकर. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों में पुलिस और पोलिंग पार्टी की टीम पहुंच गयी है. यहां के तीन लाख 35 हजार 734 मतदाता आज सोमवार को 18 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद करेंगे. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कड़ी सुरक्षा में वोटिंग होगी. आपको बता दें कि सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मिलकर पिछले लगभग 15 दिनों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की थी. आज मतदाता वोट कर उनकी किस्मत लिखेंगे.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी हैं. एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी एवं यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान, चुनावी सभाएं और पदयात्रा कर लोगों से वोट देने की अपील की थी. चुनाव प्रचार में राज्य के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं दर्जनों विधायकों द्वारा चुनाव प्रचार किया गया था. अब देखना होगा कि मतदाता अपना बहुमूल्य वोट किसे देते हैं?

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023: कड़ी सुरक्षा में 27 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटिंग, बूथ पर पहुंचे मतदानकर्मी

ममता देवी को सजा मिलने के कारण हो रहा उपचुनाव

आपको बताते चलें कि इस सीट पर लगातार 15 वर्षों तक जीत हासिल किये चंद्रप्रकाश चौधरी को ममता देवी ने हराकर जीत दर्ज की थी और विधायक बनी थीं, लेकिन न्यायालय द्वारा उन्हें सजा सुनाये जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. इस कारण महज तीन वर्ष में ही यहां उपचुनाव हो रहा है.

Also Read: झारखंड : कोडरमा के अरकोशा की पूजा और कंझाटांड़ की पार्वती को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

एक नजर में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव

2025 मतदानकर्मी लगे हैं रामगढ़ उपचुनाव में

69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति

233 भवनों में 405 मतदान केंद्र

रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 व गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

कुल 55 सेक्टर एवं 10 क्लस्टर बनाए गए हैं.

405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील एवं 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं. स्ट्रॉन्ग रूम व काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय में बनाया गया है.

2 मार्च को रामगढ़ महाविद्यालय में मतगणना होगी.

Next Article

Exit mobile version