रामगढ़ उपचुनाव 2023: दो मार्च की सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू, 10 राउंड में होगी गिनती, सभी तैयारियां पूरी

दो मार्च, 2023 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बुधवार को डीसी-एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैनात अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2023 6:55 PM

Jharkhand News: रामगढ़ उपचुनाव की काउंटिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. दो मार्च को सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है. रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना स्थल में तीन कक्षों में 40 टेबलों पर काउंटिंग होगी. 405 बूथों की मतगणना 10 राउंड में की जाएगी. मतगणना के सफल संचालन को लेकर बुधवार को डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने रामगढ़ कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.

सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

इस दौरान डीसी-एसपी ने मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिारियों/अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संयुक्त से सुरक्षा संबंधित कई जानकारियां दी. इस दौरान बताया गया कि बिना वैध पहचान के मतगणना स्थल में किसी को प्रवेश करने न दें. वहीं, भीड़-भाड़ को लेकर सभी दंडाधिकारियों एवं अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश भी दिया. इस दौरान डीसी-एसपी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहकर हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा.

डीसी-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो जावेद हुसैन ने सभी को मतगणना के मद्देनजर जारी धारा 144 के विभिन्न प्रावधान एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश एवं जानकारी दी. ब्रीफिंग के बाद डीसी-एसपी ने मतगणना के लिए बने मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

Also Read: झारखंड में खनिजों की अवैध ढुलाई में रेलवे अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगा SIT, एक सदस्यीय टीम गठित

मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू

दो मार्च को काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू किया है. इसके तहत मतगणना परिसर सह बज्र गृह के 200 मीटर की परिधि (कॉलेज भवन के सामने, पीछे खाली मैदान एवं रामगढ़ कॉलेज के मुख्य द्वार से मतगणना परिसर जाने वाले पीसीसी पथ की बायें ओर का संपूर्ण क्षेत्र) में निषेधाज्ञा जारी की गयी है. यह मतगणना अवधि और मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version