चितरपुर : शिविर में 20 युवाओं ने किया रक्तदान

चितरपुर : शिविर में 20 युवाओं ने किया रक्तदान

By SAROJ TIWARY | December 3, 2025 10:52 PM

चितरपुर. मुस्कुराहटें संस्था ने बुधवार को चितरपुर चट्टी बाजार स्थित मां शारदे पुस्तक सदन के समीप स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह शिविर सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र की सीएसआर योजना के तहत रामगढ़ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए लगाया गया. शिविर में कुल 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की. संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाने का सर्वोत्तम कार्य है. जब जरूरत के समय किसी मरीज को रक्त मिलता है, तो वह रक्तदाता उसके लिए भगवान के समान होता है. ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वेच्छा शेखर ने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने किया. मौके पर अजय कुमार, राजकुमार, शेखर कुमार दांगी, सुभाष कुमार, चंद्रजीत कुमार महतो, गुलाबी कुमारी, राहुल कुमार उपस्थित थे. इन लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान : शिविर में संजय कुमार नायक, अजय कुमार, राजकुमार, नवीन कुमार, विजय कुमार, किशोर महतो, मंटू कुमार, माखन राम दांगी, विकास कुमार, राठो कुमार दांगी, राकेश कुमार, चंद्रप्रकाश कुमार, बबलू कुमार, रवि कुमार, रोशन कुमार, नोमिश कुमार, सुमित चंद्रा, संतोष कुमार, शंभू ठाकुर और प्रिंस कुमार ने रक्तदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है