बारिश से रजरप्पा नदी उफान पर, छिलका पुलिया डूबी

बारिश से रजरप्पा नदी उफान पर, छिलका पुलिया डूबी

By SAROJ TIWARY | August 23, 2025 11:35 PM

रजरप्पा. लगातार हो रही बारिश से रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से छिलका पुलिया पूरी तरह जलमग्न है. इसके कारण गोला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को रजरप्पा मंदिर पहुंचने में भारी असुविधा हो रही है. श्रद्धालु अब मंदिर जाने के लिए करीब दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने को मजबूर हैं. दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया है. इससे सामान खराब हो गया और कारोबार ठप पड़ गया. दुकानदारों का कहना है कि हर साल बारिश में ऐसी समस्या होती है, लेकिन इस बार पानी का दबाव अधिक है. कई दुकानदारों ने कहा कि रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर, रजरप्पा मंदिर न्यास समिति और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नदी के पास नहीं जाने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि छिलका पुलिया के जलमग्न होने से हर साल लोगों को परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है