दुर्गा वाहिनी ने कार्यकर्ताओं को बांधा रक्षा सूत्र

दुर्गा वाहिनी ने कार्यकर्ताओं को बांधा रक्षा सूत्र

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 11:03 PM

रामगढ़. रामगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में रविवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया गया. इसका नेतृत्व दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव व मातृशक्ति प्रमुख अर्चना महतो ने किया. दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की बहनों ने रामगढ़ जिले के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को माथे पर तिलक लगाया. इसके बाद आरती उतार कर रक्षा सूत्र बांधा. मातृशक्ति प्रमुख अर्चना महतो ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह के बिना हर परिस्थिति में हिंदू समाज के लोगों की सेवा व सुरक्षा में तत्पर रहते हैं. कई बार विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक हमला भी होता है. दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव ने कहा कि रक्षाबंधन भारत की प्राचीनतम परंपरा है. मौके पर अतुलेश सिंह, अशोक विश्वकर्मा, संतोष सिंह, आलोक अग्रवाल, महेंद्र ठाकुर, प्रियंका कुमारी, गीता मेहता, मुस्कान शर्मा, गीता कुमारी, तृप्ति केसरी, काजल कुमारी, निम्मी कुमारी, आकाश सिंह, सुजीत सोनकर, प्रीतम रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है