झारखंड के उद्यमियों को सैन्य रक्षा उत्पादन से जोड़ने की दिशा में मिलेगा अवसर : संजय सेठ
झारखंड के उद्यमियों को सैन्य रक्षा उत्पादन से जोड़ने की दिशा में मिलेगा अवसर : संजय सेठ
लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से रांची में की मुलाकात अध्यक्ष विजय मेवाड़ :::झारखंड में विकास व औद्योगिक प्रगति के नये द्वार खुलेंगे : विजय मेवाड़ रामगढ़. झारखंड के उद्यमियों को सैन्य रक्षा उत्पादन से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की गयी है. इस उद्देश्य से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची स्थित अपने आवास में प्रदेश के प्रमुख उद्योग एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़, महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल, अजय भंडारी, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू, विकास विजयवर्गीय, जेसिया के सचिव शिवम सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण खेमका सहित कई उद्यमी प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में श्री सेठ ने कहा कि झारखंड में इस तरह का यह पहला प्रयास है. यह उद्यमियों को रक्षा उत्पादन क्षेत्र में नये अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी, ताकि राज्य के उद्योगपति रक्षा उत्पादन में अपनी मजबूत हिस्सेदारी निभा सकें. इस पहल से औद्योगिक विकास को नयी गति मिलेगी. राज्य की अर्थव्यवस्था व रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. बैठक में उद्यमियों ने आश्वासन दिया कि वह पूरी निष्ठा और सांगठनिक दृष्टिकोण से इस अभियान का हिस्सा बनेंगे. लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस कदम से झारखंड में विकास व औद्योगिक प्रगति के नये द्वार खुलेंगे. उल्लेखनीय है कि इस्टर्न टेक्नोलॉजी कॉनक्लेव 2025 का आयोजन 17 से 19 सितंबर तक खेलगांव, रांची में त्रिदिवसीय मेले के रूप में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
