पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में भीष्म क्यूब को किया स्थापित

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में भीष्म क्यूब को किया स्थापित

By SAROJ TIWARY | September 4, 2025 11:40 PM

रामगढ. आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट में दो अत्याधुनिक भीष्म क्यूब को स्थापित किया गया है. यह पहल महानिदेशक (इंफेंट्री) और आइसीआइसीआइ फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ है. आसानी से स्थापित प्रत्येक भीष्म क्यूब जीवन रक्षक दवा व आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित है. इसकी सबसे बड़ी शक्ति गोल्डन ऑवर यानी संकट की घड़ी में प्रभावी उपचार उपलब्ध कराने की क्षमता है. एक से चार सितंबर तक पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में सिविल डाक्टरों ने भी भाग लिया. इस पहल के साथ भारतीय सेना ने फिर साबित कर दिया है कि वह तकनीक और करुणा को जोड़ने में अग्रणी है. सेना अपने सैनिकों के जीवन की सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर सहायता पहुंचाने के संकल्प को मजबूती से दोहराती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है