..टाउन हॉल के पास अधिवक्ता संघ भवन निर्माण का विरोध जारी

छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय से दूर टाउन हॉल के पास जिला अधिवक्ता संघ भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित किये पर अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया है.

By VIKASH NATH | November 10, 2025 9:07 PM

फोटो फाइल 10आर-12- विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता रामगढ़. छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय से दूर टाउन हॉल के पास जिला अधिवक्ता संघ भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित किये पर अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया है. सोमवार को संघ परिसर में अधिवक्ताओं की आकस्मिक आम सभा हुई. जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवकता आनंद अग्रवाल ने की. आनंद अग्रवाल ने बताया कि भवन निर्माण विभाग ने शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के नये भवन के लिये टाउन हॉल के पास भूमि चिन्हित करने की जानकारी दी. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस निर्णय को लेकर उपायुक्त रामगढ़ से मिलकर इसका विरोध जताया. साथ ही सुझाव दिया कि वर्तमान भवन की जमीन पर ही जी प्लस फोर भवन का निर्माण किया जाये या संघ भवन के पीछे लगभग 14 एकड़ गैर मजरूवा सरकारी भूमि पर भी अधिवक्ता संघ के भवन का निर्माण किया जा सकता है. उपायुक्त ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया है. इसके अलावा अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी रामगढ़ से भी मिला. संघ की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी स्थिति में संघ भवन को वर्तमान स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जायेगा व अन्य जगह बैठकर न्यायिक कार्य नहीं किया जायेगा. अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री संबंधित सचिव, स्थानीय सांसद व विधायक से भी अपनी बात रखने का निर्णय किया. संघ के महासचिव सीताराम ने सभी अधिवक्ताओं से इस विषय पर एकजुट रहने का अनुरोध किया. बैठक में उपाध्यक्ष ऋषि महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो, संयुक्त सचिव शंभू नाथ प्रसाद सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है