गुड टच-बैड टच की समझ से बच्चों में बढ़ी जागरूकता
गुड टच-बैड टच की समझ से बच्चों में बढ़ी जागरूकता
By SAROJ TIWARY |
September 13, 2025 11:33 PM
...
रामगढ़. इनरव्हील क्लब ने छावनी परिषद उत्क्रमित मध्य कन्या विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिये गये. दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की सभी छात्राओं के बीच स्टेशनरी सामग्री का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों के लिए गुड टच व बैड टच पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया. इसमें बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अनुचित व्यवहार की पहचान कर तुरंत माता-पिता या शिक्षकों को बताने की सलाह दी गयी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, नमिता श्रॉफ, जेनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अरोड़ा, विजया लक्ष्मी अयंगर, जसमीत कौर सोनी, पिंकी गांधी, पिंकी पोद्दार, श्वेता जैन, प्रियंका जैन उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है