निरंतर अभ्यास से ही खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा : कुलपति
निरंतर अभ्यास से ही खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा : कुलपति
रामगढ़ महिला कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना केवी वीमेंस कॉलेज प्रतियोगिता, रामगढ़ रामगढ़ महिला महाविद्यालय में विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ चंद्रभूषण शर्मा, प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय व डॉ आरके उपाध्याय ने दीप जला कर की. कुलपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. पहले मैच में संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग ने जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया को 2-0 से हराया. दूसरा मैच केवी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग व रामगढ़ कॉलेज के बीच हुआ. इसमें केवी वीमेंस कॉलेज 2-1 से विजयी रहा. फाइनल मुकाबला संत कोलंबस कॉलेज व केवी वीमेंस कॉलेज के बीच खेला गया. इसमें केवी वीमेंस कॉलेज ने 2-0 से खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में चयनकर्ता सिंटू कुमार वर्मा व रेफरी बसंत नायक, आशीष जॉन, सहायिका रिया कुमारी व नैना कुमारी में शामिल थे. संत कोलंबस कॉलेज के टीम मैनेजर अनिल राणा, केवी वीमेंस कॉलेज के विशाल कुमार, जेजे कॉलेज के शुभम कुमार व रामगढ़ कॉलेज की टीम मैनेजर डॉ कामना रॉय शामिल थे. प्रतियोगिता का संचालन डॉ मालिनी डीन व प्रो मोहित जैन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव व महाविद्यालय के डॉ राहुल कुमार ने किया. मौके पर प्रो रोज उरांव, डॉ प्रीति कमल, डॉ रामाज्ञा सिंह, डॉ अनामिका, डॉ बलवंती मिंज, डॉ नीतू मिंज, डॉ शालिनी मिंज, डॉ महेंद्र पांडेय, डॉ शहनवाज खान, प्रो बीरबल महतो, प्रो साजिद हुसैन, प्रो प्रेमचंद महतो, प्रो गोपाल कुमार, दामोदर महतो, प्रभा उरांव, मिथिलेश कुमार, करण पासवान, सुमंत कुमार, गौतम कुमार महतो, सुमन कुमारी, मोनिका कुमारी, सरिता कुमारी, उज्ज्वल राय, अजीता किंडो, सुरेश महतो, विरेंद्र उरांव, विष्णु उरांव, शिवानंद, एस महतो, आनंद शारदेय, भुवनेश्वर राम, लखीचरन स्वासी, शैलेश, उस्मान, गौरव, चंदन, मनोज, विनोद, जयबीर, पंचम, दीपाश्री, पुष्पा महतो, सुमंत, कुंवर, नरेश, रोहित, सोमेश, स्वाति, प्रियंका, विजय, दीपक, गुलेश्वर, राहुल, राजू, आशीष, अजय, राजा, बेबी कुमारी, मोनिका कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, अंजु कुमारी उपस्थित थे. कुलपति ने महाविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण : मुख्य अतिथि विभावि कुलपति डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने प्रभात खबर से कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग है. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर मेहनत और अनुशासन जरूरी है. कुलपति ने बताया कि निरंतर अभ्यास से ही खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष छात्रों का प्रदर्शन औसत रहा है. इसमें सुधार की काफी जरूरत है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने छात्रों को अगले वर्ष की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभी से तैयारी शुरू करने को कहा. कुलपति ने कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर खेल, नृत्य, नाटक, पेंटिंग व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी पूरे वर्ष जारी रखने को कहा. यदि योजनाबद्ध प्रयास इसी तरह जारी रहे, तो विनोबा विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा. इससे पूर्व, महाविद्यालय आगमन के बाद कुलपति ने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से भी पठन-पाठन सहित अन्य विषयों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
