गाजे-बाजे के बीच हुआ मां मनसा देवी की प्रतिमा का विसर्जन

गाजे-बाजे के बीच हुआ मां मनसा देवी की प्रतिमा का विसर्जन

By SAROJ TIWARY | August 19, 2025 11:34 PM

भुरकुंडा/पतरातू/भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मां मनसा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार को माता की प्रतिमा का स्थानीय नदियों व डैम में विसर्जन किया गया. पीटीपीएस रशियन हॉस्टल के पीछे स्थापित मां मनसा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए शोभा यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु पीटीपीएस नलकारी डैम पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के मौके पर पुजारी अशोक मुखर्जी, मनोज कुमार महादानी, रिंकू बोस, विक्की बोस, संतोष बोस, रवि बोस, रीना बोस, सागर गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, डोली श्रीवास्तव, अभिजीत विश्वास, सीमा देवी, चंद्रशेखर चौधरी, अनीता चौधरी, कालू डे, पूजा डे, सुषमा बोस, तनुश्री बोस, बबली श्रीवास्तव, आशीष महतो, सुमित दास, मंटू बोस, दीपिका विश्वास उपस्थित थे. भुरकुंडा अस्पताल कॉलोनी में भी पूजा समाप्ति के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कुरसे में मनसा पूजा के अवसर पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, थाना प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, अधिवक्ता धनंजय यादव, पूर्व मुखिया रामदास बेदिया ने किया. देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया. मौके पर उप मुखिया अजय तुरी, अनिल सोनी, संजय कुमार, योगेंद्र यादव, रणवीर यादव, कृष्णा बेदिया, चंदन यादव, विशाल, सन्नी बेदिया, मनमोहन बेदिया, भोला बेदिया, बॉबी तुरी, आशीष तुरी, आदित्य तुरी, शंकर तुरी, सूरज बेदिया, गणेश तुरी, वीरेंद्र बेदिया, राजेश बेदिया, सुधीर बेदिया, प्रीतम करमाली, कमलेश यादव, पवन सोनी, चंदन यादव, सिकंदर सिंह, हरिशचंद्र बेदिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है