दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

By SAROJ TIWARY | August 21, 2025 11:07 PM

गिद्दी. बड़की लारी निवासी राजू प्रजापति ने अपनी पुत्री सुमित्रा देवी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया है. राजू प्रजापति ने गिद्दी थाना से लिखित शिकायत की है. राजू प्रजापति ने बताया कि 15 अप्रैल 2022 को उनकी पुत्री सुमित्रा देवी का विवाह रिकवा निवासी रविंद्र प्रजापति के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ है. विवाह के एक साल बाद रवींद्र प्रजापति अपनी पत्नी सुमित्रा से डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी की गयी है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि 19 अगस्त की रात रवींद्र प्रजापति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सुमित्रा की पिटाई भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है