:सीटू के सम्मेलन में पारित किये गये 11 प्रस्ताव
:सीटू के सम्मेलन में पारित किये गये 11 प्रस्ताव
उरीमारी. सयाल स्थित आंबेडकर भवन में सीटू रामगढ़ जिला समिति का पांचवां सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम से पूर्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन व मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड के महासचिव विश्वजीत देव, कोषाध्यक्ष अनिवान बोस, रांची जिला सचिव प्रतीक मिश्रा बतौर अतिथि उपस्थित थे. सम्मेलन की अध्यक्षता वासुदेव साव ने की. अध्यक्षीय मंडल में बलभद्र दास, संजय वर्मा, संजय शर्मा, आरपी सिंह चंदेल, बसंत कुमार व सुशील कुमार शामिल थे. झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को याद किया गया. जिला सचिव अर्जुन सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की. सम्मेलन में 11 प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें चार मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करने, श्रम कानून को कड़ाई से लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने, राष्ट्रीय संपत्ति की बिक्री बंद करने, ठेका प्रथा बंद करने, समान कार्य का समान वेतन देने, महंगाई पर रोक लगाने का प्रस्ताव मुख्य हैं. सम्मेलन में जिला समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष वासुदेव साव, उपाध्यक्ष बसंत कुमा, अकल उरांव, संजय कुमार वर्मा, सचिव अर्जुन सिंह, सह सचिव आजाद भुइयां, संजय कुमार शर्मा, किरण सिंह, नागेश्वर महतो, बलभद्र दास, हरिलाल बेदिया, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, कार्यकारिणी में फरहरी महतो, रामकिशुन महतो, श्याम कुमार सिंह, हीरा यादव, संजीवन सिंह, नेपाल विश्वकर्मा, अरुण तिर्की, वासुदेव उरांव, धनंजय वर्मा, कन्हैया रविदास, उदय मेहता, राजू विश्वकर्मा चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
