विस्थापितों को जल्द मिले प्रमाण पत्र व रोजगार : रोशनलाल
विस्थापितों को जल्द मिले प्रमाण पत्र व रोजगार : रोशनलाल
पतरातू. विधायक रोशनलाल चौधरी के आवासीय कार्यालय में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ. इसमें विधायक श्री चौधरी ने कहा कि 22 जनवरी को पीवीयूएनएल प्रबंधन व 19 जुलाई को रामगढ़ डीसी की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता को अविलंब लागू करने का काम किया जाये. विस्थापितों को विस्थापित प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करते हुए विस्थापित-प्रभावित बेरोजगारों की सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में 100 प्रतिशत विस्थापितों को प्राथमिकता मिले. बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों द्वारा बैकडोर की बहाली तत्काल रद्द हो. विधायक ने कहा कि उक्त मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर ऐसी एजेंसियों के खिलाफ घेराव व आंदोलन की शुरुआत कर दी जायेगी. श्री चौधरी ने किरीगढ़ा गांव के बीच से प्रस्तावित रेलवे लाइन बिछाने का भी विरोध किया. कहा कि इस मुद्दे पर ग्रामीणों की लड़ाई में साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार विधानसभा में विस्थापन आयोग का गठन करने की मांग उठायी जा रही थी. इसके बाद ही सरकार से विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन को मंजूरी मिली है. प्रेस कांफ्रेंस में राजाराम प्रजापति, किशोर कुमार महतो, विजय मुंडा, गीता देवी, अजीत कुमार, सुमन भारती, प्रीति झा, धर्मेंद्र सिंह, राहुल रंजन, शिवप्रसाद मुंडा, लालू महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
