राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित करने में हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन की मुख्य भूमिका : प्रणव झा
राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित करने में हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन की मुख्य भूमिका : प्रणव झा
:::प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हुए शामिल, रखीं अपनी बातें सलाउद्दीन, रामगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे के कार्यालय प्रभारी प्रणव झा रामगढ़ प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. वह तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली से झारखंड आये थे. उन्होंने संवाद कार्यक्रम में झारखंड सहित बिहार चुनाव पर कांग्रेस की रणनीति व चर्चाओं पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के बीच परिपक्व व मजबूत रिश्ता है. बिहार चुनाव में झामुमो को गठबंधन में सीट नहीं मिलने की जानकारी से दु:ख हुआ है. देश भर में महागठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित करने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन हमेशा मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं. सवाल : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में झामुमो को सीट नहीं मिलने व झामुमो की नाराजगी पर आपकी क्या राय है. जवाब : झारखंड में महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस और झामुमो मजबूत रिश्ते में है. बिहार चुनाव मामले में झामुमो की नाराजगी उचित है. बिहार में राजद महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट समझौते पर निर्णय ले रही थी. कांग्रेस पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछली बार 70 सीट के बदले इस बार 61 सीट पर उम्मीदवार हैं. इसमें भी 52 सीटों पर सीधे चुनावी मैदान में हैं. नौ सीटों पर महागठबंधन के दल फ्रेंडली चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह, 18 सीट कांग्रेस के कम हैं. कांग्रेस पार्टी सीटों को लेकर राजद के साथ खुद तालमेल बैठाने को लेकर नामांकन के अंतिम क्षण तक परेशान रही है. कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को टिकट का सेंबल नामांकन के एक-दो दिन पहले तक दिया है. बिहार में महागठबंधन के साथ हिस्सेदारी की जबावदेही राजद के पास थी. सवाल : झारखंड में महागठबंधन कितना मजबूत है. जवाब : झारखंड में महागठबंधन की सरकार काफी मजबूत स्थिति में है. नेतृत्वकर्ता हेमंत सोरेन टीम लीडर की तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं. चुनाव के समय भी झामुमो ने कांग्रेस, राजद, वामदल के साथ सीटों पर समझौता करने में दक्षता व दूरदर्शिता दिखायी थी. सवाल : कांग्रेस पार्टी में अनुशासन की कमी मानते हैं. जवाब : लोकतांत्रिक व्यवस्था में अनुशासन चाबूक मार कर स्थापित नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी के अंदर बयानबाजी की आजादी है, लेकिन आखिर में हमारे केंद्रीय नेता के निर्देश व बयान का पालन सभी लोग करते हैं. सवाल : झारखंड सरकार की किन उपलब्धियों को आप बताना चाहेंगे. जवाब : मईयां सम्मान योजना, कृषि व स्वास्थ्य योजना समेत सभी मंत्रालयों की उपलब्धियां राज्य के स्थापना दिवस पर सामने लाया जायेगा. झारखंड राज्य में शांति, खुशहाली व सौहार्द्रपूर्ण वातारण का माहौल है. भाजपा शासित राज्यों की तरह अराजकता, अशांति और आपसी भेदभाव से जिस तरह जनता परेशान है, वह झारखंड राज्य में नहीं है. सवाल : डबल इंजन की सरकार विकास का पैमाना तय करते हैं. जवाब : बिहार में पिछले 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है. यहां पलायन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और नयी औद्योगिक इकाई की स्थापना नहीं हुई है. केंद्र सरकार राज्यों को अनुदान देने में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. सवाल : कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए पार्टी में क्या-क्या काम हो रहा है. जवाब : कांग्रेस सृजन कार्यक्रम के तहत जिला संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी आजादी के आंदोलन से बनी है. देश के विकास व राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस की भूमिका हमेशा रहती है. कांग्रेस संगठन का निर्माण भी इसको ध्यान में रख कर हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
