आज जो भी हूं, पिताजी की वजह से हूं : रोशनलाल

आज जो भी हूं, पिताजी की वजह से हूं : रोशनलाल

By SAROJ TIWARY | August 9, 2025 11:59 PM

जिले के प्रखंडों में मनायी गयी रीझुनाथ चौधरी की 11 वीं पुण्यतिथि पतरातू. पीटीपीएस स्थित विधायक आवास पर शनिवार को रीझुनाथ चौधरी की 11 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पतरातू मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति ने की. लोगों ने स्व चौधरी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि मेरे जीवन की हर सफलता में मेरे पिताजी का मार्गदर्शन रहा है. पिताजी ने सदैव जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया. अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद किया. उनका संघर्ष, प्रेम व त्याग हमें आगे भी प्रेरित करता रहेगा. उनके आशीर्वाद के बदौलत ही आज बड़कागांव विधायक के रूप में जनसेवा कर रहा हूं. संचालन मुखिया किशोर कुमार महतो ने किया. मौके पर आरएसएस के सिद्धनाथ सिंह, जयनंदन शर्मा, भुवनेश्वर ठाकुर, योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, वारिस खान, अमरेश सिंह, गणेश कुमार ठाकुर, पंकज गुप्ता, नंदकिशोर महतो, जियाउर रहमान, नवीन कुमार, देवजीत डे, भुनेश मिश्रा, दिलीप दांगी, गंगाधर महतो, अशोक पाठक, नित्यानंद कुमार, राहुल रंजन, वीरेंद्र झा, रघुवीर महतो, बृजेश सिंह, राजू कुमार, जानकी मुंडा, लक्ष्मीकांत महतो, राजेश मंडल, द्वारिका प्रसाद, कौलेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, टिकेश्वर महतो, मोहित कुमार, कैलाश महतो, उमेश महतो, नागेश्वर महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है