हम सभी के प्रेरणास्रोत थे रीझुनाथ चौधरी : सुदेश महतो

हम सभी के प्रेरणास्रोत थे रीझुनाथ चौधरी : सुदेश महतो

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 12:05 AM

::::रीझुनाथ चौधरी की पुण्यतिथि पर सांडी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रजरप्पा.गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता सह पूर्व प्रमुख रीझुनाथ चौधरी की 11वीं पुण्यतिथि शनिवार को चितरपुर प्रखंड के सांडी स्थित आवास में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, छोटे पुत्र ज्योति कुमार चौधरी, डॉ रेखा चौधरी व वीणा देवी ने की. इस अवसर पर आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, रामगढ़ की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, जिप अध्यक्ष सुधा देवी मौजूद थे. आजसू सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि स्व. रीझुनाथ चौधरी हम सबों के प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और मजदूरों को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. गिरिडीह सांसद श्री चौधरी ने कहा कि वे सदैव दबे-कुचले और शोषितों की आवाज उठाते रहे. विधायक श्री चौधरी ने बताया कि दुलमी और महुआटांड़ में उनके नाम से कॉलेज और स्कूल स्थापित कर उनके सपनों को साकार किया जा रहा है. श्रद्धांजलि सभा के दौरान अतिथियों ने लोगों के बीच पौधों का वितरण किया. उधर, रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के रीझुनाथ चौधरी धर्मशाला में गरीबों के बीच भोजन कराया गया. जरूरतमंदों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर रजरप्पा जीएम कल्याणजी प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, समाजसेवी चंदर महतो, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो, गोला पार्षद सरस्वती देवी, जलेश्वर महतो, कुंदरूकलां मुखिया किशुनराम मुंडा, मुखिया अरविंद सिंह, सुनीता देवी, भानुप्रकाश महतो, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, अमृतलाल मुंडा, रवींद्र वर्मा, चंद्रशेखर पटवा, सतीश महतो, मलेश्वर नायक, मुकेश सिन्हा, रमेश दांगी, चंद्रशेखर चौधरी, दिवाकर नायक, गंगाधर महतो, इंतेखाब आलम, अब्दुल हकीम, देवंती देवी, सुशीला देवी, निर्मल महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है