महिलाओं ने पीओ कार्यालय द्वार को किया बंद, पुलिस ने समझाया
महिलाओं ने पीओ कार्यालय द्वार को किया बंद, पुलिस ने समझाया
कुजू. करमा परियोजना के कोयला यार्ड से जबरन जलावन कोयला देने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीसीएल करमा पीओ कार्यालय पहुंची महिलाओं ने करीब दो घंटे मुख्य द्वार बंद कर दिया. इसके कारण कार्यालय का कार्य बाधित हुआ. बाद में सुरक्षा विभाग की सूचना के साथ पहुंची कुजू ओपी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीओ कार्यालय का मुख्य द्वार खुला. ग्रामीण महिलाओं को समझा कर भेजा गया. बताया जाता है कि परियोजना क्षेत्र के आस-पास की महिलाएं जलावन कोयला की मांग को लेकर पीओ कार्यालय पहुंची. यहां पर कोयला की मांग को लेकर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा से बातचीत करने की पेशकश की. उनके बाहर होने के बाद महिलाओं ने जबरन पीओ कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया. बाद में पीओ द्वारा मोबाइल पर संपर्क साधने पर महिलाएं उनसे जबरन जलावन कोयला देने अथवा खदान से उठाव की अनुमति देने का दबाव बनाने लगीं. पीओ रामेश्वर मुंडा ने महिलाओं से कहा कि परियोजना क्षेत्र से अवैध रूप से कोयले का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. महिलाओं द्वारा जबरदस्ती करने पर परियोजना प्रबंधन ने कुजू ओपी पुलिस को सूचित किया. कुजू ओपी के पुअनि आशीष गौतम ने महिलाओं को समझा कर पीओ कार्यालय का मुख्य द्वार खुलवाते हुए आवागमन शुरू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
