भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर गोली चालन की कोशिश, पुलिस को देख भागे अपराधी

भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर गोली चालन की कोशिश, पुलिस को देख भागे अपराधी

By SAROJ TIWARY | September 2, 2025 11:12 PM

साइडिंग गेट पर गोली चलाने के लिए पहुंचा अपराधी एवं साइडिंग गेट के पास स्थित कार्यालय. भुरकुंडा. भदानीनगर ओपी के समीप भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे अपराधियों ने हमले का प्रयास किया. हालांकि, अपराधियों की योजना नाकाम रही. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन अपराधी साइडिंग के मेन गेट के समीप पहुंचे. इसमें से हेलमेट पहना अपराधी नीचे उतरा. उसके हाथ में रिवाल्वर था. उसने साइडिंग के मेन गेट तक पैदल जाकर जैसे ही गोली चलाने के लिए रिवाल्वर निकाला, सामने से उसे पुलिस की गाड़ी आती दिखी. इसके कारण बिना गोली चलाये अपराधी वहां से भाग निकले. पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी है. मालूम हो कुछ इसी तरह के अंदाज में बाइक सवार दो अपराधियों ने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग कार्यालय पर 13 जून की सुबह करीब 10 बजे पांच राउंड गोली चलायी थी. इस गोलीबारी में साइडिंग संचालक भोला यादव सहित चार लोग बाल-बाल बच गये थे. इस वारदात में राहुल दुबे गैंग का नाम सामने आया था. पुलिस ने कांड में शामिल कुछ अपराधियों को बाद में पकड़ कर जेल भेजा था. मंगलावर को भी जिस अंदाज में घटना को अंजाम देने की कोशिश की गयी, उसे देख कर इस घटना को भी राहुल दुबे गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है. राहुल दुबे गैंग ने तीन दिन पूर्व भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बी साइडिंग के कोल क्रशर पर गोली चला कर रंगदारी की मांग की थी. इससे पहले 18 अगस्त की रात भुरकुंडा थाना क्षेत्र के ही सयाल परियोजना के पीएसएमइ बेस कैंप पर गोलियां चलायी थी. कोयलांचल क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर, साइडिंग संचालक भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है