दुर्गापूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

दुर्गापूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

By SAROJ TIWARY | September 20, 2025 10:20 PM

आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए पूजा पंडाल के समीप व्यवस्था करें रामगढ़. दुर्गा पूजा को लेकर जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी समिति के सदस्यों को रोड से जगह छोड़ कर पंडाल बनाने को कहा. सभी पूजा समितियों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए पूजा पंडाल के समीप प्रबंध रखने, लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने, भीड़-भाड़ पर काबू रखने के लिए सभी पूजा समितियों को पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल चिह्नित करने काे कहा. पंडाल में प्रवेश एवं निकासी के लिए महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार, सुरक्षा दृष्टि से सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था करने व किसी भी समय अनियमितता या परेशानी आने के क्रम में यथाशीघ्र जिला कंट्रोल रूम फोन संख्या – 06553 222005 में अथवा नजदीकी पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा. बैठक में डीडीसी आशीष कुमार अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है