पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 12:10 AM

मांडू. मांडू प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. महिलाएं, पुरुष एवं युवाओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की. रक्षाबंधन का पर्व भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की. भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है